Neeraj Chopra Won Lausanne Diamond League 2022|नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 89.08 मीटर दूर भाला फेंका

2022-08-27 1

#NeerajChopra #LausanneDiamondLeague #JavelinT hrow
ओलिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में इतिहास रच दिया है। चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में 89.08 मीटर दूर जैवलिन फेंककर जीत दर्ज की। इसके साथ ही वे डायमंड लीग मीटिंग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने डायमंड लीग फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। यह 7 और 8 सितंबर को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होगा।